About Me - Adivasi TV India
मेरे सभी प्यारे भाई बहन व वरिष्ठ महोदय को मेरा प्यार भरा नमस्का
मैं आपका मित्र तथा Adivasi TV India का ब्लोग Admin. मैं आप सभी पाठक व वाचक प्रेमियों को Adivasi TV India के साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद देता हूं.
Adivasi TV India एक समाचारों के आदार प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है. इसमें अपराध, समसामयिक घटनाक्रमौ, समस्याएं, खेल जगत, स्पर्धा परीक्षा, विज्ञान तंत्रज्ञान, देश विदेश कि खबरें, स्वास्थ्य के साथ ही धार्मिक, पर्यटन और तीर्थाटन से जुड़े खबरें को प्रकाशित किया करेंगे.
हम Adivasi TV India के ब्लोग पोस्ट के माध्यम से आपको हमारे आदिवासी समाज से जुड़ी जानकारी, समस्या, संस्कृति, पेहनावा, ख़ान पान, रितीरिवाज, शादीविवाह, पंरपरा, आदिवासी आधान प्रदान, आदिवासी विकास विभाग के विविध योजना के बारे में जानकारी, देश दुनिया के आदिवासी व विभिन्न आदिवासी जनजाति व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी पोहचाना प्रथम प्राथमिकता व प्रयास रहेगा.
आदिवासी इतिहास, आदिवासीयों से जुड़ी जानकारी, आदिवासी राजा महाराजा, आदिवासी क्रांतिवीर, आदिवासी योद्धा, आदिवासी विर महिला व विर पुरुषों क्रांतिकारी, समाजसेवक, राजनीतिक, खेल जगत, पत्रकारिता व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े आदिवासी समाज सगा व्यक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी बताने व समझाने की कोशिश करेंगे, साथ में इस कड़ी का इतिहास व रुढ़ि पंरपरा के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास रहेगा.
आप Adivasi TV India के माध्यम से विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े आदिवासीयों की जानकारी, विश्व की आदिवासी जनजाति व कबीलों की जानकारी, भारत देश के आदिवासी और राज्य के विभिन्न जनजातियों तथा आदिवासी निसर्ग देवताओं और आदिवासी कुलदेवताओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे.
विश्वसनीयता ने लोकप्रियता का रास्ता अपने आप खोल दिया. इंटरनेट क्रांति हमारे लिए नए अवसर लेकर आई है, आप तक पहुंचने और ताज़ा समाचार पहुंचाने का अवसर. हर रोज़ लोग हमारी ब्लोग पर आते हैं और यह आंकड़ा बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. राजनीति से लेकर खेल के मैदान तक हर विषय पर हमारे उत्कृष्ट कार्यक्रम हिंदी पत्रकारिता को दिशा देवें रहे हैं.
हमें उम्मीद है कि आपको Adivasi TV India ब्लोग सूची पसंद आयेगी.
धन्यवाद _ Adivasi TV India
Mail - adivasitvindia@gmail.com
Blog - www.adivasitvindia.com
Sir mala news registration karayche aahe tr mi wab news registration kase karu
ReplyDeleteMy whatsapp mo.no. 9130669061.
Sir mala news registration karayche aahe tr mi wab news registration kase karu
ReplyDeleteMy whatsapp mo.no. 9130669061.